Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इस वक्त घना कोहरा छाया हुआ है. कई क्षेत्रों में रात के समय विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश , राजस्थान और हरियाणा सहित तमाम उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि फिलहाल नए साल तक ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है. दावा किया गया है कि 31 जनवरी से 2 जनवरी तक उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंन के चलते बारिश की संभावना है, जिसके कारण कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन पूरे उत्तर-भारत में घने कोहरा का अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. शीतलहर के साथ-साथ कोहरा और वातावरण में जमी प्रदूषण की परत राजधानी को गैस चैंबर की तरह बना रहे हैं, लेकिन अभी भी ठंड पिछले सालों की तुलना में कम पड़ रही है.
कहां-कहां घने कोहरे का अनुमान
IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी कोहरा पड़ेने की संभावना है.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है. IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, आज केरल में हल्की बारिश संभव है. जबकि, 30 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. इसी तरह 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं. IMD ने कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.
Share your comments