आज जनवरी माह का अंतिम दिन है. अगर मौसम की बात करें, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अब सर्दी का प्रकोप काफी हद तक कम हो गया है और दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है पर जैसे –जैसे शाम होने लगती है वैसे-वैसे मौसम में धीरे –धीरे ठंड बढ़ने लग जाती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
पंजाब, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर जारी रहेगी. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. अगर मध्यम प्रदेश की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर जारी रहने के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
-
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
-
भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही हैं.
-
मन्नार की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
2 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल (Weather movement across the country during the last 24 hours)
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.
-
तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ एक स्थान पर मध्यम वर्षा हुई और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई.
-
उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather activity likely during next 24 hours)
-
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...
Share your comments