देशभर में कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है. बीते कल यानी शनिवार के दिन दिल्ली और अन्य कई बड़े शहरों में झमाझम बारिश ने मौसम ठंडा बना दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं ने अचानक गर्मी से लोगों को राहत दी है.
वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें, तो आज देश के कई राज्यों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ हिस्सों में हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं. तो आइए आज के मौसम से जुड़ी अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ ठंडा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से मौसम में अचानक हो रहे बदलाव से लोगों की परेशानियों को बढ़ा रखा है. शनिवार के दिन हुई बारिश से दिल्ली में मौसम ठंडा हो गया है और वहीं आज की बात करें तो दिल्ली में आज सुबह मौसम साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन IMD की मानें तो आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश की बौछारे लोगों को भिगों सकती हैं. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी:
उत्तर पश्चिम भारत: पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की / मध्यम बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. 19 और 20 मार्च, 2023 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.
पश्चिम और मध्य भारत: गुजरात में छिटपुट बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा 19 मार्च, 2023 को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत: 19 मार्च, 2023 को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
येभी पढ़ें: बरस रहे बादल, मौसम बना सुहावना, लें बारिश का मजा, जानें देशभर के मौसम का हाल
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत: 19-22 मार्च, 2023 के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधि की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 19 से 23 मार्च के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 23 मार्च, 2023 के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments