आज होलिका दहन का दिन है, जिसके चलते देशभर में एक खुशी का माहौल बना हुआ है. लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ती गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि भारत के ज्यादातर राज्य में होली के दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बन सकता है.
ऐसा में होली पर मौसम बेहद सुहाना हो सकता है. आइए IMD के द्वारा जारी की गई मौसम अपडेट को लेकर विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में आज और कल का दिन कैसा रहेगा.
दिल्ली में होलिका दहन के दिन बदला मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज चारों तरफ होलिका को जलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होलिका दहन में रुकावट पैदा कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्यिसस तक दर्ज किया जा सकता है. IMD ने यह भी चेतावनी जारी की है कि कल होली के दिन दिल्ली में दिन के समय बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इन शहरों में होगी होली के दिन बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य में छिटपुट स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है और वहीं महाराष्ट्र, पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कल होली के दिन और 09 मार्च को झारखंड में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है.
य़े भी पढ़ें: होली के दिन ऐसा रहेगा देशभर में मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी
अनुमान लगाया जा रहा है कि 07-10 मार्च के दौरान ओडिशा में और 09-10 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की वर्षा होने की संभावना हो सकती है. साथ ही 07 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड में गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है.
Share your comments