राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. इन राज्यों में गर्मी की शुरुआत होने के बाद भी कई इलाकों में बारिश हो रही है तो कई इलाकों में बर्फबारी.
बारिश से दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में तामपान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन राज्यों में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. अप्रैल महीने में भी मौसम में फरवरी जैसी ठंडक महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक देश में अगले पांच दिनों तक गर्मी या लू चलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान क्या जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान 10 अप्रैल तक तापमान के सामान्य से ऊपर नहीं जाने की संभावना है. यानी की कुल मिलाकर अभी और कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को सुहावने मौसम का मजा मिलता रहेगा. अगर आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 6 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है, इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मार्च महीने के बाद अब अप्रैल में भी बारिश और धूप के बीच आंख-मिचौली का सिलसिला जारी है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना
महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है और इसके कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में 7 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 8 व 9 अप्रैल को बारिश में कमी देखने को मिलेगी.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
अगर बात उत्तर-पूर्वी राज्यों के मौसम की करें तो पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज बुधवार को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने आज के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः सुबह की शुरुआत बारिश से हुई, देशभर में होगी आंधी-तूफान वाली बारिश
इसके अलावा शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है.
Share your comments