देशभर में निरंतर मौसम बदलता जा रहा है. देश के कई राज्यों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. आज सुबह से ही हवा के चलते मौसम में बहुत ठंडा है और दिन के समय हल्की धूप के चलते मौसम साफ रहेगा. इसके बाद फिर से शाम को मौसम ठंडा व सुहावना रहने की संभावना है. आइए भारत के विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
शनिवार के दिन दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी. इस विषय में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) करीब 280 दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मौसम सामान्य बना रहने की संभावना है. इसके चलते आज का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज सुबह दिल्ली में धुंध के साथ मौसम ठंडा बना हुआ है.
बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी
पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन हो रही हल्की बारिश व बर्फबारी के चलते देश के मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ती जा रही है. बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध लोगों के लिए दिक्कत बनने लगी है. मौसम का कहना है कि 21 से 22 नवंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कई इलाकों में मध्यम व भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते IMD ने चेतावनी भी जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: यहां शून्य से नीचे पहुंचा तापमान, कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक! इन राज्यों में अभी भी भारी बारिश का दौर जारी
इन राज्यों में होगी बारिश व हिमपात
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज भारत के कई राज्यों में ठिठुरन अधिक पड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और अन्य कई राज्यों में मध्य बारिश और हिमपात होने की संभावना है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक कई राज्यों में बर्फबारी होने की भी संभावना है.
Share your comments