मौसम का मिजाज़ हर दिन बदल रहा है. कहीं बारिश, तो कहीं बर्फ़बारी, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कई हिस्सों पर बारिश के साथ तेज बर्फ़बारी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फ़बारी होने की उम्मीद है. उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान में भी मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ तापमान में वृद्धि होगी. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली कि तो प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू व कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम के पूर्वी हिस्सों पर विकसित होगा.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ़बारी जारी रहने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश होने के आसार है. अगर बात करें, अरुणाचल प्रदेश और असम के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश की गतिविधियाँ जारी रह सकती हैं. अगर बात करें, दिल्ली के प्रदूषण कि तो उसमें किसी सुधार की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिमी और महाराष्ट्र सहित मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.
Share your comments