देश भर में बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. तेज धूप और गर्म हवाओं ने ना सिर्फ इंसानों को बल्कि पशु-पक्षियों को भी परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज कई राज्यों में हीट वेव जारी रहेगा. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
दिल्ली में मौसम की जानकारी
अगर बात राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो यहां का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही कई इलाकों में हीट वेव जारी है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के कुछ इलाकों में गरज के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज बुधवार की सुबह यहां का मौसम सुहावना बना हुआ था लेकिन बाद में दिन चढ़ते ही कड़ी धूप निकल गई है. लेकिन अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो यहां बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग की मानें तो एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान और पंजाब पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. इसके साथ ही यहां 19 से 21 अप्रैल के बीच बिजली चमकने और गरज के साथ अच्छी बारिश की संभावना भी जताई गई है. इस दौरान शाम और रात के वक्त आंधी और तेज हवाएं भी चलती रहेंगी जिससे लोगों को लू और गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: गर्मी से छूटने लगे लोगों के पसीने, लू को लेकर अलर्ट जारी
जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल
अगर बात हीट वेव के चलने की करें तो अगले 5 दिनों तक बिहार, झारंखड, उत्तर प्रदेश गंगीय, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. इन राज्यों में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के आसापास रह सकता है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो सिक्किम में हीट वेव के आसार व्यक्त किए गए हैं.
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.
Share your comments