फरवरी माह खत्म होने की कगार पर है, लेकिन उत्तराखंड में अभी भी ठंड ने पैर पसार रखे है. मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों के साथ ही राज्य के कई इलाकों में आज सुबह से बादल छा गए और ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है. इसके साथ ही अगर बात करें, देहरादून कि तो वहां सुबह से बादल छाए हुए है. इसके साथ ही ओले गिरने से राजधानी के पास के कई इलाकों में बड़ी संख्या में फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते किसानों ने सरकार से मुआवजा राशि देने को कहा है. क्योंकि दून और उसके आसपास के हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि की वजह से कई क्षेत्र में गेहूं, मसूर, चना, मटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इसके साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगर बात करें, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंतरिक ओडिशा में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. दिल्ली-एनसीआर कि बात करें तो प्रदूषण में वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. यह सिस्टम 27 फरवरी की शाम या रात तक उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से मणिपुर तक एक ट्रफ बनी हुई है. इसके अलावा इसी सिस्टम तेलंगाना तक भी एक ट्रफ बनी हुई है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अरुणाचल प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों पर और सिक्किम में कुछ जगहों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और उत्तराखंड में भी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही देश के बाकी सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. अगर बात करें, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा में दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में और वृद्धि होने की आशंका है.
Share your comments