मार्च माह आधा समाप्त हो गया है पर मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है. लेकिन अभी भी ज्यादातर इलाकों में बारिश की वजह से ठंड थमने का नाम ही नहीं ले रही. जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों पर और मध्य प्रदेश की कुछ जगहों के साथ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो तेज हवाओं के बावजूद प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं.ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
हरियाणा और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश पर बना हुआ है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी पर उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र सक्रिय हो गया है. ऐसे ही एक ट्रफ उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से केरल के तटों तक बन गयी है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जिसके चलते पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी 17 मार्च की दोपहर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते ओडिशा के आंतरिक भागों और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
Share your comments