आज से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली हवाएं आज से उत्तर भारत में पहुंचना शुरू हो जाएगी. जिससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी और रात में भी ठंड बढ़ने शुरू हो जाएगी. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 8 दिसंबर यानि आज 293 दर्ज किया गया और 'खराब' श्रेणी में है जोकि पहले 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया था.
चक्रवाती तूफान जवाद की बात करें, तो देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. जिसमें बंगाल, ओडिशा जैसे राज्य शामिल है. इस समय तूफान की स्थिति की बात करें तो वे बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों पर है. जिसके चलते कल यानि 9 दिसंबर तक मौसम विभाग ने देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते किसानों को खेती करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कल 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. निचले स्तरों में कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें : Weather Update: इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, कंपा देने वाली ठंड होगी शुरू
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण असम, सिक्किम और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.8 दिसंबर को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. उत्तर पश्चिमी भारत, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.
Share your comments