1. Home
  2. मौसम

Weather Forecast Breaking! दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का Alert, पड़ सकती है भीषण गर्मी!

आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश और कहीं गर्मी पड़ सकती है. जिन राज्यों में लगातार मौसम सुहाना बना हुआ है, वो आग फेकती गर्मी में तब्दील हो सकते हैं. साथ ही दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में IMD का अलर्ट जारी हो सकता है.

रुक्मणी चौरसिया

27 मई को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में फिर से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आने की संभावना है. दरअसल, उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) और उससे सटे हरियाणा (Haryana) पर पहले से ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जो उत्तरी मैदानी इलाकों के एक व्यापक क्षेत्र को कवर करेगा. बता दें कि 27 मई से 30 मई के बीच उत्तर भारत (North India) की पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में धीमी गति से ये हवाएं गुजरेंगी.

कुछ दिन ही रहेगा प्री-मानसून का माहौल (Pre-Monsoon 2022)

पश्चिमी विक्षोभ पिछले सप्ताह की तुलना में काफी हल्का होगा, जिसने पिछले सप्ताह 21, 22 और 23 मई को पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा की थी. मौसम की गतिविधि मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर (J&K) , लद्दाख (Leh) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) तक ही सीमित रहेगी. 

वहीं पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तलहटी में भी 27 से 29 मई के बीच हल्की से मध्यम, छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) 27 और 28 मई को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

आने वाले 5 दिनों के बाद पारा रहेगा हाई (Weather in June 2022)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकांश मौसम गतिविधि देर शाम या रात के समय होगी. वहीं, अगले 4-5 दिनों तक मैदानी इलाकों में पारा स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. 

कई स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा और कुछ स्थानों पर 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) को छोड़कर लू चलने की संभावना नहीं है. 

अगले 24 घंटों में मौसम का हाल (Weather Forecast Tomorrow)

- आने वाले कुछ घंटों में केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) में मध्यम बूंदे पड़ सकती है और कुछ क्षेत्रों में तगड़ी बारिश हो सकती है.

- वहीं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और असम (Assam) में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

- इसके अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुछ हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Island) समूह में हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है.

- साथ ही, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा और तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है.

English Summary: Weather News, Delhi, Haryana, Rajasthan, Himachal, Jammu, Uttarakhand, Kerala, Karnataka Published on: 27 May 2022, 10:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News