राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के अन्य कई राज्यों में कल शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन होने से गर्मी में थोड़ी राहत महसूस हुई है. लेकिन देखा जाए तो आज सुबह से कुछ राज्यों में सूरज की अच्छी खिली हुई धूप से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिन के समय फिर आज पारा (Mercury Today) बढ़ सकता है.
दूसरी और यह भी अनुमान है कि आज देशभर के कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा भी रह सकता है. तो आइए आज की मौसम से जुड़ी आजा अपडेट (Weather Update Today) विस्तार से जानते हैं कि किन शहरों में अधिकतम तापमान बना रहेगा और कहां बारिश होगी.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली में कल शाम को अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के चलते तापमान (Temperature) में मामूली सी राहत देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान आज 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. यह भी अनुमान है कि दिल्ली में आंशिक तौर पर आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. IMD ने NCR को लेकर भी चेतावनी जारी है कि गाजियाबाद व दिल्ली के आस-पास सटे इलाकों में आज और कल गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है.
हीट वेव की चेतावनी
पिछले 7 दिनों से बिहार और ओडिशा में लू की स्थिति (Heat Stroke) बनी हुई है. साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में आज से लू (Loo) चलने की संभावना है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अन्य कई शहरों में आज से IMD ने लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
बारिश को लेकर चेतावनियां
उत्तर पश्चिमी भारत में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम से वर्षा होने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमालयी क्षेत्र और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में भी कम रहेगी गर्मी
वहीं पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो, अगले 3 दिनों के दौरान गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 21 से 22 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. मध्य प्रदेश में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है, इस दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश के आसार है.
Share your comments