आज सुबह से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से अपना रुख बदल लिया है. जिसके चलते एक बार फिर से लोगों के पसीने छूटना शुरू हो गए हैं.
आपको बता दें कि आज भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से हीटवेव की शुरुआत होने वाली है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली, यूपी और उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है, कि दिल्ली के कई इलाकों व उसके आस-पास सट्टे राज्यों में आज से कुछ दिनों के लिए फिर से भीषण हीटवेव (heatwave) का सामना करना पड़ सकता है.
इन राज्यों में आज से चलेगी लू (Lu will run in these states from today)
मौसम विभाग के अनुसार आज से भारत के कई राज्यों में हीटवेव और लू (heatwave and heat wave) चलने की संभावना जताई जा रही है. जो कुछ इस प्रकार से है. पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों के लिए गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है और साथ ही इन सभी राज्यों में आज से आने वाले कुछ दिनों यानी 9 मई से लेकर 12 मई तक लू व हीटवेव (heat wave) चलने की चेतावनी जारी कर दी गई है और साथ ही राजस्थान में आज से लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है.
अगर बात करें तापमान की, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. यह भी बताया जा रहा है, कि यह तापमान आने वाले दो दिनों में और भी अधिक बढ़ सकता है. जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
IMD के अनुसार आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में भी मौसम की खराब स्थिति होने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का यह भी कहना है, कि आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments