इनदिनों मौसम का मिजाज हर रोज बदल रहा है. तो वही उत्तर भारत की तरफ आ रहा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पंजाब पर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान पहाड़ी इलाकों जैसे- जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार दिख रहे हैं. अगर बात करें, दिल्ली-एनसीआर कि तो उसके आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में आँधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि और वज्रपात की वजह से भारी नुकसान हुआ है. जिस वजह से गेहूं की फसल के साथ ही आम की फसल भी बर्बाद हो गई और वज्रपात से 16 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत की तरफ आ रहा पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुँच गया है.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पंजाब पर दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से एक ट्रफ उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक बनी है.उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ बनी है.एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी असम बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई. कहीं-कहीं भारी बौछारें भी गिरी हैं.तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिणी तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पूर्वी और दक्षिण-ऊरवी मध्य प्रदेश तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून वर्षा रिकॉर्ड की गई.हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर धूलभरी आँधी के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गईं.जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं पर बर्फबारी भी हुई है.बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश देखने को मिली है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कहीं जगहों पर मध्यम से तेज़ बारिश जारी रहने की संभावना है.उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं.दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा में कुछ स्थानों पर बादलों की तेज़ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है.
Share your comments