दिल्ली-NCR में शुक्रवार के दिन से ही मौसम सुहाना है, जिसके चलते दिल्लीवासियों को उमस से राहत की सांस मिली है. देशभर के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश से आम लोगों व किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.
जहां कुछ समय पहले देश के कई राज्यों में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत में सूखे जैसी हालात बन गई थी. वहीं अब इस समय मानसून की बारिश से किसान भाइयों को अधिक लाभ प्राप्त होगा. तो आइए मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
मानसून की बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड पर मौसम सुहावना बन गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बारिश का यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. आज भी पूरे दिन दिल्ली में हल्की बारिश व आसमान में बादल छाए रहेंगे.
वहीं तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कल से बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलभराव व यातायात प्रभावित की खबरें भी सामने आ रही है. अगर हम दिल्ली के सोनिया विहार, वजीराबाद, खजूरी की बात करें, तो इन इलाकों मे बारिश के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Uttarakhand)
भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक मानसून की बारिश की गतिविधियों जारी है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (orange alert) भी जारी कर दिया है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर आदि इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
देश के इन राज्यों में होगी बारिश
आज देशभर में बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.
वहीं गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लद्दाख और राजस्थान में भी हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
Share your comments