दिल्ली, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, असम और त्रिपुरा में लोग घने कोहरे से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक कोहरा बढ़ सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में आज घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं घने कोहरे के कारण लोगों को यातायात में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य के नजदीक पहुंच चुकी है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे मालदीव क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा विकसित हो गई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पूर्वी भारत में पूर्वी बिहार और इससे सटे हिस्सों पर दिखाई दे रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा भी इस दौरान हो सकती है. 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी. केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों में शीतलहर और दिन में कड़ाके की ठंड की स्थितियां बनी रहेंगी.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान 16 जनवरी से एक बार फिर से गिर सकता है.
Share your comments