1. Home
  2. मौसम

Weather Forecast: मैदानी इलाकों के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, हो सकती है हल्की बारिश!

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में काफी ठंड पड़ रही है. वहीं नए साल की शुरुआत (Weather on New Year) में भी लोगों को कड़ाके की ठंड (Cold) का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 1 जनवरी को दिन का न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

विवेक कुमार राय
Weather Forecast
Weather Forecast

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में काफी ठंड पड़ रही है. वहीं नए साल की शुरुआत (Weather on New Year) में भी लोगों को कड़ाके की ठंड (Cold) का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 1 जनवरी को दिन का न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है. ऐसे में लोगों को दिन में भी ठिठुरा वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में आज और कल तेज शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरा की स्थिति बन सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी कि वे नए साल पर शराब पीकर घर से बाहर न निकलें. ऐसा करने पर ठंड में खून जमने से उनकी मौत तक हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -

देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Seasonal systems made in different parts of the country)

पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों के पास पहुँच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर विकसित हो गया है. भूमध्य रेखा के पास हिन्द महासागर और अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. दक्षिणी अंडमान सागर पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह सिस्टम पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित, मुज़फ़्फ़राबाद और लद्दाख में कई स्थानों पर बारिश और हिमपात होने की संभावना है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा. पंजाब, हरियाणा के उत्तरी भागों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानि पाला पड़ने की संभावना फिर से बनेगी.

English Summary: Weather Forecast: There may be a big change in the weather in the plains, light rain may occur! Published on: 28 December 2020, 11:18 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News