मौसम के मिजाज में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से इनदिनों देश के कई इलाकों के लोग परेशान हैं. उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लग गया है और नदियां खतरे के निशान (Danger Point) पर पहुंच गई हैं. जिस वजह से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बृहस्पतिवार को ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जबकि कुछ जगहों पर चमक व गरज के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, बरेली, गोरखपुर, गया, जमशेदपुर और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी भागों तक बनी हुई है. उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे गुजरात पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. एक अन्य मौसमी सिस्टम पूर्वी असम के ऊपर है. इसकी क्षमता भी चक्रवाती क्षेत्र की है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Update: इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, केरल और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Share your comments