देशभर के कई राज्यों में मौसम आज अचानक से बदल गया है. दिल्ली और इसके आस-पास सट्टे इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. लेकिन वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी परेशान करने लगी है. तो आइए आज के मौसम अपडेट से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में अचानक बदला मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल तक तो लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था. वहीं आज सुबह से ही कई इलाकों में घने कोहरे के साथ औस भी पड़ रही है. ऐसे में लोगों का यह कहना है कि ठंड एक बार फिर से वापस आना शुरु हो गई है. लेकिन वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में दिन के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे और साथ ही कुछ इलाकों में तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. बता दें कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आज सुबह से घना कोहरा देखा गया.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और उप-हिमालयी पश्चिम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में मौसम परिवर्तन देखने को मिल सकता है. IMD ने यह भी चेतावनी जारी की है कि, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में भारी बारिश की संभावना है. यह भी बताया जा रहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई विशेष मौसम परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: देश में बदलने लगा मौसम, मार्च में सूरज बरसाने लगेगा गर्मी
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की आशंका जताई गई है. हालांकि, यह भी सलाह जारी की गई है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
Share your comments