देश के कई इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई इलाकों के मौसम में हल्कीर ठंडक लौट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के येलो अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी की संभावना है. हालांकि 4 और 5 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 3, 4 और 5 मार्च को प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. ऊचांई वाले पर्वतीय जिलों में हिमपात भी हो सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज रात से पश्चिमी हिमालयी राज्यों के पास पहुँच कर मौसम को प्रभावित करना शुरू कर देगा. इस समय यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास है. श्रीलंका से केरल के तटों के बीच एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है. बांग्लादेश और इससे सटे भागों के ऊपर हवाओं में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और आस-पास के हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ेगी और अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गंगा के मैदानी राज्यों पर यह तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी. उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही मध्यम हवाओं के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और कमी आएगी.
अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है. हालांकि यह गिरावट उतनी तेज नहीं होगी, जितनी हमने पिछले 2 से 3 दिनों में देखी है.
Share your comments