Weather Update: भारत में बीते कुछ दिनों से विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और अन्य कई राज्यों में भारी बारिश से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. अनुमान है कि दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान नागालैंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की चेतावनी भी जारी की है. ऐसे में आइए जानते हैं आज और आने वाले कल के मौसम का हाल/Tomorrow's weather forecast कैसा रहने वाला है.
भारत के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. अनुमान है कि अगले 6 दिनों के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 13 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा होने की संभावना है.
IMD ने 14 सितंबर तक उत्तराखंड, हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम,मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वही, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज और आने वाले कल भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितंबर, 2024 तक उत्तराखंड, हरियाणा में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments