जनवरी माह का आधा माह समाप्त हो चुका है लेकिन बेमौसमी बारिश का कहर देशभर के लोग अभी भी झेल रहे है. इस बेमौसमी बारिश की वजह से जहां गेहूं की फसल पर सकारात्मक पड़ रहा है वहीं अन्य फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. अगर आज की मौसम की बात करे तो हरियाणा के मौसम के मिजाज शानिवार सुबह बदले हुए नजर आए. आज राज्य के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक हरियाणा को मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. जबकि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखी गई. उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई. मध्य प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों का पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू व कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही उत्तरी पाकिस्तान पर विकसित हो सकता है. उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. इसके प्रभाव से एक ट्रफ रेखा पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार तक जा रही है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि के साथ छिटपुट बारिश का भी अनुमान है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पंजाब व हरियाणा के उत्तरी जिलों के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. अरुणाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात की उम्मीद है. चेन्नई और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश सहित तटीय तमिलनाडु के एक- दो जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Share your comments