उत्तर भारत के कई इलाकों में फरवरी की पहली तारीख से ही लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल रही है. लेकिन कुछ इलाकों से यह भी जानकारी मिल रही है कि पहाड़ी हिस्सों में अभी भी ठंड का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सलाह जारी की है.
दिल्ली में आज के मौसम की अपडेट
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से ठंड ने लगभग अलविदा कह ही दिया है और देखा जाए तो धीरे-धीरे कई हिस्सों में अब सर्द हवाओं का भी कहर कम होना शुरू हो गया है. दिन के समय अच्छी खिली हुई धूप और रात के समय हल्की सर्द हवाओं का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, मौसम की यह स्थिति 10 फरवरी तक बनी रहेगी. वहीं अगर हम दिल्ली के तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आस-पास सट्टे कुछ इलाकों में भी तापमान में राहत मिल रही है. इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच रही है. बता दें कि कल रात दिल्ली में AQI 201 और 300 के बीच रहा था.
जयपुर में सर्दी का सितम कम
बीते कुछ दिनों से जयपुर के कई इलाकों में सर्दी का सितम अब कम हो रहा है. लेकिन देखा जाए तो सुबह-शाम के समय हल्की हवाओं से ठंड बनी हुई है, लेकिन दिन के समय तेज खिली हुई धूप से लोगों को ठंड में राहत मिल जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर के कुछ हिस्सों में 8 फरवरी से मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है. ऐसे में IMD ने यहां के लोगों को अभी सर्दी वाले कपड़े रखने की सलाह नहीं दी है.
पंजाब-हरियाणा में ठंड का कहर
जहां एक तरफ कई राज्यों में ठंड लगभग खत्म हो चुकी है. वहीं अभी भी पंजाब और हरियाणा के कई बड़े शहरों में ठंड का कहर जारी है. बताया जा रहा है कि पंजाब-हरियाण में रहने वाले लोगों को अभी भी कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो पंजाब में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं हरियाणा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में होगी बारिश
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कल रात को बारिश होने से तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, रात के समय जम्मू कश्मीर में तापमान शून्य से भी नीचे दर्ज किया गया था. IMD ने आज भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों के लिए हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Share your comments