मौसम हर रोज करवट ले रहा है. कहीं बारिश के रूप में तो कही ठंड और प्रदूषण के रूप में. मौसम के ऐसे रवैये की वजह से फसलों पर भारी नुकसान तो हो ही रहा है. इसके साथ ही ज्यादातर राज्यों में लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर धूप न निकलने की वजह से मौसम ठंड हो गया. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के आसपास के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की संभावना हैं. स्काईमेट के अनुसार आगमी 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी होने की उम्मीद है. इसके अलावा,उत्तर-पूर्वी मानसून के चलते तमिलनाडु के कई भागों और पुडुचेरी में गत 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है और आगे भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस वजह से मौसम विभाग आने वाले दो दिनों के लिए red Alert जारी किया है. आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के ज्यादातर जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
लक्षद्वीप और भूमध्य रेखा पास बना कम दबाव क्षेत्र और प्रभावी होते हुए गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो रहा है. इसके साथ ही एक अन्य निम्न दबाव का क्षेत्र लक्षद्वीप और इससे सटे अरब सागर के ऊपर बन गया है.इस मौसमी सिस्टम से एक ट्रफ रेखा रायलसीमा तक सक्रिय हो गई है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा श्रीलंका से तमिलनाडु के तटों तक बनी हुई है. एक ट्रफ उत्तर-पूर्वी अरब सागर से गुजरात होते हुए दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक बन गई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मेघालय और इससे सटे हिस्सों पर बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
आने वाले 24 घंटों के दौरान केरल, दक्षिणी कर्नाटक और लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ भागो में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी वर्षा होने की उम्मीद है. चेन्नई सहित उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में गतिविधियां कम होने की संभावना है. उत्तरी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और आसपास के तटीय भागों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मध्य और पूर्वी भागों से सटे उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में रात के तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण अगले 24 घंटों तक फिलहाल बहुत अधिक नहीं बढ़ेगा.
Share your comments