दिल्ली की सियासी फिजा बदलने के साथ ही मौसम में भी बदलाव दिखने लगा है. तो वहीं, दक्षिणी जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हिमाचल प्रदेश और इससे सटे उत्तराखंड में भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड के कुछ भागों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने के आसार है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली कि तो मौसम में हल्की गर्माहट महसूस हो रही है, लेकिन अभी भी कुछ दिन ठंडक बरकरार रहने के आसार है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर पर बना हुआ है. अगले 24 घंटों के के बाद यह सिस्टम उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे चला जाएगा. उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएँ चल रही हैं. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी असम और आसपास के क्षेत्रों पर दिखाई दे रहा है. एक ट्रफ रेखा पश्चिम बंगाल के तराई वाले इलाकों से अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है. जबकि दक्षिणी जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है. उत्तरी हिमाचल प्रदेश और इससे सटे उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.इसके साथ ही तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तटवर्ती इलाकों में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहेंगी. मध्य और पूर्वी भारत सहित उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में मामूली वृद्धि जारी रहेगी.
Share your comments