दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में सोमवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप देखने को मिली और तापमान में इजाफा हुआ. मौसम विभाग ने आगे भी गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 24 घंटे में मौसम में कोई खास बदलाव आने की संभावना नजर नहीं आ रही है. गौरतलब है कि मौसम कैसा भी हो, लोगों के साथ - साथ फसल को काफी प्रभावित करता है. इनदिनों जहां देश के कुछ हिस्सों में तेज धूप होने के वजह से गर्मी और उमस उफान पर है. वही कुछ हिस्सों में मौसम लोगों पर अपना कहर बरपा रहा है. मौसम के इस कहर से सबसे ज्यादा परेशान किसान है, क्योंकि इनदिनों धान की अगेती खेती करने के लिए कुछ किसान धान की नर्सरी तैयार करने में लगे हुए है. ऐसे में मौसम की मार इसको काफी प्रभावित कर रही है. ऐसे में आइए जानते है मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान और इससे सटे हुए पाकिस्तान के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसके वजह से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे बिहार के भागों पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम के वजह से गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और आंतरिक तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन तक फैली हुई है.
पिछले 24 घंटे की मौसमी गतिविधियां
पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके अलावा तटीय तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बारिश देखी गयी है. वहीं कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी एक-दो जगहों पर बारिश देखने को मिली है, तो वही विदर्भ, तेलंगाना और राजस्थान के एक-दो जगहों पर लू की स्थिति बनी हुई है.
अगले 24 घंटे की मौसमी गतिविधियां
आगामी 24 घंटों में तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय समेत अरुणाचल प्रदेश में एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल के भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने के आसार हैं. जबकि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के एक-दो जगहों पर लू की स्थिति बनी रह सकती है.
Share your comments