
देशभर के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है और मौसम ने राहत भरा रुख अपनाया है. लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार यह राहत अधिक दिन तक टिकने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में देश के लगभग आधे हिस्से में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. खासकर पूर्वी भारत के राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में फिर से बारिश की वापसी हो गई है.
इन राज्यों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश शुरू भी हो चुकी है. वहीं दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में मॉनसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में मौसम फिर करवट लेने वाला है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान, नमी और बारिश तीनों में बदलाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली से विदा ले चुका है मॉनसून, लेकिन लौट सकता है हल्का फेरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून का दौर लगभग खत्म हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के अधिकतर हिस्सों में अब शुष्क मौसम बना रहेगा. आज दिल्ली का मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
हालांकि, 27 सितंबर को राजधानी में बादल छा सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इस समय दिल्लीवासी गर्म और उमस भरे मौसम से परेशान हैं.
बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार
बिहार में फिलहाल बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक राज्य में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. इसी कड़ी में आज 19 जिलों के लिए विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सीतामढ़ी में आज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के बाकी जिलों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पूरे नवरात्रि और दशहरे तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. हालांकि इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में फिर से एक्टिव हो रहा है मॉनसून
उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर बारिश का दौर लौटने वाला है. आज पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें शामिल हैं:
-
सोनभद्र
-
चंदौली
-
मीरजापुर
-
प्रयागराज
-
संत रविदास नगर
-
बांदा
-
चित्रकूट
-
कौशांबी
-
प्रतापगढ़
-
सुल्तानपुर
-
अंबेडकर नगर
-
बस्ती
-
गोरखपुर
-
संत कबीर नगर
-
कुशीनगर
-
महाराजगंज
-
सिद्धार्थनगर
हालांकि, इन इलाकों में किसी विशेष मौसम संबंधी चेतावनी (Alert) नहीं दी गई है.
शुक्रवार से और तेज होगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार (27 सितंबर) से उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों - पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक-दो स्थानों पर और पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
27 से 29 सितंबर तक प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक-दो स्थानों पर और पूर्वांचल में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अभी के लिए मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश, वज्रपात या आंधी-तूफान की कोई चेतावनी नहीं जारी की है.
तापमान में नहीं होगा खास बदलाव
भले ही बारिश की वापसी हो रही हो, लेकिन तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बारिश केवल थोड़ी राहत देगी, लेकिन गर्मी और उमस में भारी गिरावट की उम्मीद नहीं की जा सकती. अधिकतम और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य स्तर पर ही बने रहने की संभावना है. यानी दिन में गर्मी और रात में हल्की राहत वाला मौसम बना रहेगा.
उत्तराखंड में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. ऊंचाई वाले इलाकों में अब भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में दिन में गर्मी और उमस का अनुभव किया जा रहा है. आज के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं.
देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में उमस बनी रहने की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की फुहारें राहत दे सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
जल्द ही खत्म होगा मॉनसून का दौर
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मॉनसून धीरे-धीरे विदा लेगा. खासकर उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां अब गिनी-चुनी जगहों तक सीमित रह गई हैं. हालांकि पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून अभी थोड़े समय तक सक्रिय रह सकता है.
सितंबर के अंतिम सप्ताह में देश के कुछ क्षेत्रों में अंतिम बार हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत से ही मौसम पूरी तरह शुष्क होने लगेगा.
Share your comments