दिल्ली में मौसम की स्थिति में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी की सुबह सोमवार को बादलों के साथ शुरू हुई. मानसून अब अपने आखिरी दौर में है, लेकिन देश के कई हिस्सों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार को देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है. अनुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा.
इन राज्यों में है बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग की मानें, तो अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के चलते अगले 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं मछुआरों से अपील की है कि वह गहरे समुद्र में ना जाएं. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Weather Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी, उत्तराखंड में येलो अलर्ट
इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होनी की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Share your comments