देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलता नजर आ रहा है. ऐसे में किसान भाइयों को बदलते मौसम में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते फसलों की कटाई व कढाई जल्दी से जल्दी पूरी करें. इसके अलावा, सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.
बता दें कि पिछले दिनों देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. दिल्ली 10 दिनों के अंतराल के बाद 40 डिग्री के निशान को फिर से पार कर गया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदार के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज रात तक पश्चिमी हिमालय के पास आने की उम्मीद है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान के ऊपर है. एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वी बिहार से झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुएदक्षिण तमिलनाडु तक जा रही है. गुजरात के ऊपर भी एक हल्का चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश तथा एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश की उम्मीद है. हीटवेव की स्थिति गुजरात, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक-दो स्थानों पर फिर से शुरू होती है.
Share your comments