देश में इन दिनों मौसम (Weather forecast) के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. एक ओर जहां मानसून लौट रहा है, तो वही दूसरी ओर सर्दियों का प्रवेश हो रहा है. पिछले दिनों बारिश (Heavy rain) की वजह से दक्षिण के राज्यग बारिश से काफी प्रभावित हुए थे. अब एक बार फिर दक्षिण भारत के 5 राज्योंक केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में मंगलवार को बारिश का अनुमान जताया गया है. दरअसल निजी मौसम स्काकईमेट वेदर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अब एक बार फिर से निम्नु दबाव का क्षेत्र बन रहा है. ऐसे में बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
समूचे झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात तथा ओडिशा के कुछ भागों और उत्तरी महाराष्ट्र से आज शाम या कल सुबह तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के वापस लौटने के लिए स्थितियाँ अनुकूल दिखाई दे रही हैं.पूर्वोत्तर भारत पर बना सिस्टम अब कमजोर हो गया है. हालांकि एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र में यह अभी भी मौसम को प्रभावित कर रहा है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी पर उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे भागों पर 29 अक्टूबर को एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. कर्नाटक के तटों के करीब अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
दक्षिणी तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहेगा. एक-दो जगहों पर यह वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खतरनाक श्रेणी में भी हो सकती हैं.
Share your comments