दिल्ली में आज यानी 2 जुलाई को भी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी है. दिल्ली में 30 जून से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी है. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाली 7 जुलाई तक दिल्ली में बादल व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
देश के अन्य राज्यों का हाल (Weather update other states)
मौसम विभाग की मानें तो "अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान और गुजरात के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल स्थितियां दिख रही है. इसके अलावा 2 जुलाई को राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना भा जताई गई है.
शुक्रवार को मानसून पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अन्य हिस्सों से आगे बढ़ गया. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, तो वहीं भारी बारिश की वजह से चारधाम यात्रा के मार्गों में भूस्खलन के चलते जानमाल की भी हानि हुई है.
यह भी पढ़ें : North India Monsoon: उत्तर भारत के इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, "अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ व्यापक रूप से अधिक वर्षा या बिजली गिरने की संभावना है. 4 जुलाई को ओडिशा में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा, "अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक ,केरल और माहे में गरज व बिजली के साथ व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक में काफी भारी वर्षा होने की संभावना है."
अगले कुछ दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र में छिटपुट भारी वर्षा की भी संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 2 और 5 जुलाई को भारी बारिश देखी जा सकती है.
Share your comments