Weather Today: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से शीतलहर भी चल रही है. साथ ही दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 28 दिसंबर, 2023 तक घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.
वहीं, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम/ Aaj Ka Mausam की ताजा अपडेट -
इन राज्यों में पड़ेगा सुबह-शाम घना कोहरा
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश,असम और मेघालय में 30 दिसंबर तक सुबह शाम घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इस दौरान इन राज्यों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
IMD के अनुसार, 30 दिसंबर तक केरल और माहे, तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में भी 30 दिसंबर तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में कोहरे का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
बर्फबारी का अलर्ट
27-28 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज किन्नौर, चंबा, शिमला में हल्की बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना है.
Share your comments