हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले दो दिन से उत्तरप्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है. इनदिनों बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम की जैसी मौजूदा वक्त में स्थिति है उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की मौसम और भी बिगड़ सकता है. राज्य के 14 जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वही, उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश में अब और तेज होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन ने इंतजाम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
महाराष्ट्र तट से दूर उत्तर-पूर्वी और उससे सटे पूर्वी-मध्य अरब सागर के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा दक्षिणी राजस्थान से गुजरात और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से होते हुए उत्तरी तटीय कर्नाटक तक जा रही है. एक अन्य पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ रेखा तटीय महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार होते हुए उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से होकर जाएगी. उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों सहित नजदीकी उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार व झारखंड, दक्षिणी गुजरात और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के भागों में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.इसके साथ ही, पश्चिमी असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य-महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के कई भागों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.अगर बात करें, राजस्थान के कई हिस्सों के साथ -साथ हरियाणा और पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा.
Share your comments