1. Home
  2. मौसम

Weather Update Today : आज इन इलाकों को मिलेगी लू और भीषण गर्मी से राहत, जानें किन राज्यों में होगी तेज बारिश

आज से देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है...

लोकेश निरवाल
Weather Update Today
Weather Update Today

लोगों को इस बार अप्रैल महीने से ही जून-जुलाई जैसी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. इस प्रचंड गर्मी व लू ने लोगों के पसीना छुड़ाना शुरू कर दिए है. गर्मी के प्रचंड तापमान में राहत की सांस लेने के लिए लोगों की नजरें अब बारिश पर टिकी हुई हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज का मौसम (today's weather) लू और भीषण गर्मी के साथ शुरू हुआ है. लेकिन कहीं जगहों पर बादल छाए रहेंगे.  तो आइए आज के मौसम के बारे में विस्तार से जानते हैं...

मंगलवार को मौसम के पारे के चढ़ते कई इलाकों को गर्मी का प्रचंड प्रकोप झेलना पड़ा और कल अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. देखा जाए, तो इस सीजन का यह अभी तक का सबसे अधिकतम तापमान रहा है, लेकिन आज का मौसम (today's weather) दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं दूसरे दिन भी यह तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है.

इन इलाकों में होगी भारी बारिश (There will be heavy rain in these areas)

मौसम विभाग के अनुसार, आज से कुछ दिनों के लिए दिल्ली व उसके आसपास इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज से कुछ दिनों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़े ः  किसान, मजदूर व आम जनता को करना होगा भयंकर लू का सामना, इतने दिनों को लेकर मौसम का अलर्ट जारी

इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अब लोगों को भीषण गर्मी व लू (scorching heat and heat) से कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी.  

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं (Strong winds will blow in these states)

आज से 2 से 3 दिनों के लिए राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गर्मी के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग (weather department) ने कई राज्यों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

English Summary: Today these areas will get relief from heat wave and scorching heat Published on: 20 April 2022, 10:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News