दिल्ली समेत भारत के अन्य राज्यों के कई हिस्सों में कहीं भारी बारिश तो कहीं गर्मी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 26 अगस्त को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, आने वाले चार दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं.
दिल्ली में मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन कुछ समय बाद भी कम बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में मौसम
IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. वहां की जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस कारण नदिया उफान पर है. वहीं पूरे राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं.
हिमाचल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
बिहार, ओडिशा का मौसम
आज बिहार और ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
असम, मेघालय का मौसम
IMD के मुताबिक आज असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- देश के इन 10 राज्यों में आज होगी बारिश, अलर्ट हुआ जारी !
बारिश का सिलसिला जारी
देश के कई हिस्सों में आने वाले सप्ताह में बूंदाबांदी हो सकती है. तो वहीं कई राज्यों में बिजली गिरने के साथ तेज आंधी आने की संभावना है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है.
Share your comments