देश में गर्मी के साथ ही प्री-मॉनसून तेजी से बढ़ रहा है. उत्तर भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने का सिलसिला जारी है. कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के सटे हुए इलाकों में बना हुआ है. आज इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों बारिश देखने को मिल सकती है, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है. कुलगाम, गुलमर्ग और लाहौल स्पीति के इलाकों में बारिश के साथ बर्फ गिरने के आसार लगाए जा रहे है.
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा राजस्थान से दिल्ली की तरफ बढ़ रही है. जिसके चलते दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. पंजाब और राजस्थान में ओले भी गिरने के संभावना है.
मध्य भारत के मौसम की बात हो तो यहां के हवाओ में नमी देखने को मिल रही है. हवाओं में इसी नमी के चलते भोपाल, ग्वालियर, खजुराहो, मांडला, खंडवा, जबलपुर, उज्जैन सहित ज्यादातर शहरों में आँधी चलने और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके आलावा विदर्भ के साथ छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है. जबकि गुजरात दक्षिणी राजस्थान और महाराष्ट्र कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. यहां लोगों को तेज़ गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और मिजोरम में भी तेज बारिश हो सकती है. शेष पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा में एक-दो स्थानों में भी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी राज्यों में इस समय उमस वाली हवाएं चल रही है और चलने की संभावना है जिसके कारण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की बारिश का अनुमान है.
Share your comments