भारत के विभिन्न हिस्सों में कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. देखा जाए तो देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो रही है और वहीं कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (latest weather updates) जारी कर दी है.
दिल्ली का बदला मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते पूरे हफ्ते मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं. दिल्ली में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का सितम लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में बीते दो दिनों से हवाएं चल रही है और साथ ही हल्की बारिश भी हो रही है. अनुमान है कि दिल्ली में रक्षाबंधन तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई स्थानों पर तेज धूप के चलते दिल्लीवासियों को जलती-चुभती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम से जुड़ी अपडेट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान भारत के अलग-अलग जगहों पर मौसम सामान्य स्थिति में बने रहने की संभावना है. मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर अब गोरखपुर, पटना से होकर गुजरता है. अनुमान है कि मानसून ट्रफ 31 अगस्त से दक्षिण की ओर अपनी सामान्य स्थिति में स्थानांतरित होने की संभावना है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वी भारत में आज हल्की बारिश के साथ तूफान चलने की भी संभावना जताई गई हैं. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 4-5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. 27 अगस्त, 2023 को कोंकण और गोवा में वर्षा की गतिविधि होने की संभावना है.
Share your comments