देश में मॉनसून का प्रभाव अभी पूरी तरह से नहीं थमा है. ऐसा माना जा रहा है की देश के कुछ हिस्सों में बारिश का असर अभी जारी रहेगा. हांलाकि मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के कारण हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में काफि नुकसान हुआ है. वहीं अगर अभी मौजूदा समय की बात करें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. झारखंड में भी बारिश की स्थिति बनी हुई है और बिहार में मौसम शुष्क रहेगा. तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत की यह स्थिति इसलिए बनी हुई है क्योंकि यहाँ दो चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है, एक दक्षिणपूर्व अरब सागर और दूसरा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में जो इसका मुख्य कारण है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है जबकि तेलंगाना में मौसम शुष्क रहेगा.
अगर उत्तर भारत की बात करें तो यहां का मौसम शुष्क रहने की संभावना है और इसके साथ ही हिल्ली समेत पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. देश के कुछ राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर छत्तीसगढ़ में शुष्क रहेगा. लेकिन, मध्य महाराष्ट्र और दिक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ कोंकण और गोवा में बारिश की संभावना बनी हुई है.
साभार : skymetweather.com
कृषि जागरण डेस्क
Share your comments