देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिय बनी हुई है. देश के कई राज्यों में आज भी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों मे देश की मौसम की स्थिती की बात करें तो अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मधयम से भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, ओड़ीशा के आंतरिक भागों, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ भागों तथा तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित राज्य केरल में भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक दो जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पूर्वी उत्तर भारत के हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा.
आगामी 24 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान :
आने वाले 24 घंटों में देश के कुछ राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडीशा और इससे सटे झारखंड के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा के बाकी भागों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ भागों और कोंकण गोवा के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, केरल और उत्तरी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में फिलहाल मौसम सूखा रहेगा.
साभार: skymetweather.com
कृषि जागरण डेस्क
Share your comments