भारत में हर पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. आए दिन मौसम के नए रुख देखने को मिल रहे हैं. मौसम में हो रहे ये अचानक परिवर्तन के चलते आम जनता को कई तरह की परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है. मौसम विभाग के द्वार जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान और अन्य कई राज्यों में बारिश होने की आशंका जताई गई है. बीते कुछ दिनों से पंजाब व हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. इसके अलावा IMD ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा, 17 अक्टूबर, 2023 तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों सहित अन्य कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम की स्थिति कैसे रहने वाली है-
दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा फारबिसगंज, मालदा से होकर गुजर रही है. इसके अलावा, निचले क्षोभमंडल में अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत तक नमी बनी रह सकती है.
वहीं, 17 अक्टूबर के आसपास दक्षिण पूर्व और इससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर में क्षेत्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में तेज़ हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा, अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर तेज हवाएं बढ़ने की संभावना है.
आज इन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज तटीय तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक के दक्षिणी तट और केरल के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश में आज छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों में भी अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें अपने शहर का हाल
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम लगातार बदल रहा है. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments