देश के अधिकांश राज्यों में मानसून के एक्टिव होने के बाद तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में मौसम का हाल क्या रहने वाला है.
दिल्ली में बरसेंगे तेज बादल (Delhi weather update)
अगर सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें, तो यहां बारिश के बाद चिपचिपी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और तापमान में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में आज सोमवार को राज्य में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 5 और 6 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 7 जुलाई को भी हल्की बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Weather India : मानसून ने अपने तय समय से 6 दिन पहले दी दस्तक, इन राज्यों में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
बिहार में बाढ़ की स्थिति (Bihar Flood Update)
बिहार में बारिश आफत बनकर बरस रही है. यहां लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते आसपास के कई गांवों में नदियों का पानी भरने लगा है. ऐसे में बाढ़ से बचने के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है.
पहाड़ी राज्य में भूस्खलन लगातार जारी (Landslides Update in the hill state)
पहाड़ी राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने के साथ ही भूस्खलन की खबरें सामने आने लगी हैं. अगर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो केदारनाथ, सोनप्रयाग-गौरीकुंड और अन्य स्थानों में भूस्खलन और बारिश में चट्टानों के खिसकने से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं बीते दिनों मणिपुर में हुए भूस्खलन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 29 पहुंच गई है. हादसे के बाद अभी भी 34 लोगों के लापता होने की खबर है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
IMD ने गुजरात, ओडिशा, झारखंड, मुंबई, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण राज्य चेन्नई और तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार जताएं हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले पांच दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, करइकल और माहे में भारी से भी बहुत भारी यानी की अत्यधिक बारिश की संभावना हैं. वही महाराष्ट्र में भी 4 से 7 जुलाई तक बारिश के आसार हैं.
Share your comments