देशभर में मौसम का मिजाज दिन पर दिन बदल रहा है. भारत के कुछ राज्यों में दिन के समय अच्छी खिली हुई धूप निकली है, तो वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी दिन के समय सर्दी का कहर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली-NCR और इसके आस-पास के राज्यों में अब धीरे-धीरे ठंड कम होने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच है. राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में सामान्य से तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे बना रह सकता है. IMD ने अगले 7 दिनों के दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.
वहीं, 30 जनवरी से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. ऐसे में आइए IMD के मुताबिक, आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला इसके बारे में जानते हैं-
इन इलाकों में बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जनवरी से लगातार दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही 03 फरवरी, 2024 से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा अगले 7 दिनों के दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है. 31 जनवरी के दिन उत्तराखंड में हल्की/मध्यम छिटपुट से छिटपुट वर्षा/बर्फबारी और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में अभी भी रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 30 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ/कई हिस्सों में और 29 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में सुबह और शाम के समय घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के विभिन्न इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
Share your comments