देशभर में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन इस बीच भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लोगों बारिश का इंतजार कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आज किन-किन राज्यों में बारिश होगी और किन राज्यों को अभी बारिश के लिए और इंतजार करना होगा.
दिल्ली में मौसम का हाल (Weather condition in Delhi)
दिल्ली में आज सुबह से ही गर्मी ने लोगों के पसीने छूटाने शुरू कर दिए हैं. देखने से ऐसा लगता है कि एक बार फिर से दिल्ली में पारा बढ़ना शुरू हो गया है, लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही तापमान में भी थोड़ी गिरावट होने की आशंका है. IMD का कहना है कि दिल्लीवासियों को अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 3 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है.
इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में आज के दिन किसान भाइयों को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते वह अपनी फसल की अच्छी से पैदावार प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने आज मिजोरम के साथ अन्य कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
सूखे जैसे हालात से किसान परेशान (Farmers upset due to drought-like situation)
जहां एक तरफ देश के विभिन्न राज्यों में बारिश से आम लोगों का जीवन व किसान के लिए खुशहाली लेकर आया है. वहीं दूसरी और कुछ क्षेत्रों में बारिश न होने की वजह से सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं. जी हां, बिहार में मौसम के बदलाव में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
इसी बीच बिहार के दक्षिणी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से किसानों के खेत सूखने लगे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में अच्छी बारिश न होने की वजह से धान की फसल पर भी इसके प्रभाव देखने को मिला है.
Share your comments