पिछले दिनों दक्षिण भारत सहित भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी. जिसके चलते फसल एवं जान-माल का काफी नुकसान हुआ था. फ़िलहाल इस सप्ताह कई राज्यों को थोड़ी राहत मिली है. अब अगले 24 घंटो में भी कई राज्यों में बारिश के असार बताए जा रहे हैं. अगले 24 घंटो में जिन राज्यों में बारिश हो सकती है वो निम्न प्रकार हैं.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
वही दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पूर्वोत्तर राज्यों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
साभार : https://www.skymetweather.com/content/weather-news-and-analysis
Share your comments