1. Home
  2. मौसम

Big Weather Update: मौसम हुआ कूल-कूल, कब तक रहेगा मौसम फूल, बारिश को लेकर Rain Alert जारी

Weather forecast: आज शनिवार की सुबह से दिल्ली-एनसीआर सहित कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम एकदम से सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है.

अनामिका प्रीतम
जानिए इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जानिए इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weekend Weather Update:  मानसून ने इस बार भले ही देरी की हो लेकिन बारिश में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. देश के ज्यादातर राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. आज शनिवार को भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी...

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह बारिश के साथ हुई. यह बारिश शुक्रवार की शाम से शुरू हुई थी जो अभी भी रुक-रुक कर जारी है. इससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोग परेशान थे. जहां अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बारिश ने कुछ परेशानियां भी बढ़ा दी है.

सड़क से संसद तक जगह-जगह पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में ट्रैफिक का खतरा बना है और सबसे बड़ा खतरा तो बाढ़ का है. दिल्ली में जहां यमुना नदी खतरे के निशान से अब भी ऊपर बह रही है तो वही नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन का जलस्तर बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. ऐसे में जारी बारिश खतरे तो और बढ़ा सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी की मानें तो 3 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश रुक-रुक कर  होती रहेगी. इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी. 

बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

राज्य के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश देखने को मिल रही है. वहीं कई जगहों पर मेघगर्जन की संभावना भी जताई गई है. हालांकि रविवार को प्रदेश की राजधानी पटना सहित, नालंदा, जमुई, भभुआ और पश्चिम चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिण पूर्व और उत्तर-पूर्व भागों के कई स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की आशंका भी है. ऐसे में लोगों को इस दौरान बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा देश भर में मौसम का मिजाज

इन राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पूर्व भारत, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है.

आज मुंबई में भी सामान्य से भारी बारिश की संभावना है.

अगर बात पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के मौसम की करें तो यहां आज भी हल्की से कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

English Summary: Rain Alert: The weather became cool, how long will the weather bloom, know the prediction of the Meteorological Department about the rain Published on: 29 July 2023, 10:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News