बंगाल की दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी में डिप्रेशन की स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह से यहां बहुत तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बंगाल की दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के साथ-साथ श्रीलंका के पास वाले तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं चलने की संभावना है. ये तेज हवाएं 55 किमी प्रति घंटे की गति से शुरू होकर 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंचन सकती है. इसलिए तमिलनाडु-पुडुचेरी और आसपास के तटीय इलाकों में दो दिन मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह है. तमिलनाडु और केरल में 3 दिसंबर तक हालात प्रतिकूल बने हुए है, यहां तेज हवाएं के साथ-साथ भारी बारिश होने की भी आशंका है. इसके बाद 4 दिसंबर से उत्तर पश्चिमी भारत के हिमालयी क्षेत्र में नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा. उससे पहले दक्षिण भारत के कई इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कराईकल में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा हो सकती है. अगले दो दिन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगह बारिश का अनुमान है. वहीं लक्षद्वीप में 2 दिसंबर को ज्यादातर जगह हल्की से मध्य बारिश होगी और कहीं-कहीं तेज बरसात भी हो सकती है.
Today Weather: तमिलनाडु और पुडुचेरी में फिर आफत बन सकती है बारिश और चक्रवाती हवाएं, जानिए मौसम का हाल
बंगाल की दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी में डिप्रेशन की स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह से यहां बहुत तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बंगाल की दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के साथ-साथ श्रीलंका के पास वाले तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं चलने की संभावना है. ये तेज हवाएं 55 किमी प्रति घंटे की गति से शुरू होकर 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंचन सकती है.
Share your comments