Monsoon Update: देशभर में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में बीती रात के समय हल्की ठंड भी महसूस की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून की बारिश हो सकती है.
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए देशभर के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में जानते हैं...
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग को लेकर जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 30 जून-01 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 03 जुलाई के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 02 जुलाई और 03 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
वही, अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि आज वेकेंड के दिन दिल्ली में घने बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी भी चल सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 1 जुलाई, 2024 तक विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments