देश के कई हिस्सों, खासकर दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं कई राज्यों में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और वहां हल्की बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में चलिए आज के ताजा मौसम का हाल जानते हैं....
दिल्ली के मौसम का हाल
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें, तो आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारीश की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान 12 किलोमीटर प्रति घटें की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार भी बन रहे हैं.
इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज से अगले कुछ दिनों तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. यहां के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी आपात स्थिति पैदा होने पर उन्हें निकालने की तैयारी की जा रही है.
अगर बात पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की करें, तो यहां अगले 3 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं 6 सितंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर,मेघालय सहित कुछ राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: मानसून की धीमी हुई रफ़्तार, ना जानें क्या होगा किसानों का हाल!
उत्तर प्रदेश के किसानों को तेज बारिश का इंतजार
उत्तर प्रदेश में अब मानसून की गति धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि, राज्य में मंगलवार की शाम कई जगहों पर झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी, लेकिन आज बुधवार की सुबह फिर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप उमस वाली गर्मी का एहसास करा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन मौसम साफ रहने और शाम होते ही हल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन राज्य के किसानों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों के लिए खुशखबरी देते हुए मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के आसार जताये हैं.
मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार
राज्य में अब बारिश की गति धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में अब तेज बारिश का दौर खत्म हो गया है, लेकिन मौसम विभाग का ये भी कहना है कि राज्य में अभी बारिश खत्म नहीं हुई है, इसलिए आज भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments