मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है.जिसके चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में चल रही हवा से भले ही दिल्ली के मौसम में गर्माहट महसूस की जा रही हो, लेकिन 20 फरवरी को बारिश के बाद फिर से ठंड का दौर लौटने की उम्मीद है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ-साथ ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर बात करें, पर्वतीय इलाकों की, तो हल्की बर्फ़बारी होने की संभावना है. इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा समेत चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 20 से 30 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है. यह अभी उत्तरी अफ़गानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान पर दिखाई दे रहा है. उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ जगहों पर गर्जना के साथ मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही सिक्किम और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अरुणाचल और सिक्किम में हल्की बर्फ़बारी की भी संभावना है. इसके साथ ही देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. अगर बात करें गुजरात और कोंकण-गोवा की, तो यहां दिन के तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके अलावा, दिल्ली प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी.
Share your comments